पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को टीम इंडिया (Team India) का नया चीफ सिलेक्टर नियुक्त किया गया है. 45 साल के अजीत, चेतन शर्मा का स्थान लेंगे. अगरकर 26 टेस्ट, 191 और चार टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. करीब 9-10 वर्ष के इंटरनेशनल करियर में इस दुबले-पतले खिलाड़ी को टेस्ट खेलने का तो कम मौका मिला लेकिन वनडे में इनकी गिनती देश के अग्रणी गेंदबाजों में होती है. अच्छे गेंदबाज के अलावा वे निचले क्रम के उपयोगी बैटर भी रहे हैं. 26 टेस्ट में 58, 191 वनडे में 288 और 4 टी20I तीन विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं. अपने क्रिकेट करियर के दौरान अजित ने बैटिंग और बॉलिंग में कुछ रिकॉर्ड भी बनाए. इसमें से कुछ रिकॉर्ड तो अब तक टूट नहीं सके हैं.वनडे में अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ के बाद भारत की ओर से वे तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर हैं.
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/BLoXdNf
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/BLoXdNf
अजत आगरकर क नम बलग क अलव बटग म भ ह ऐस रकरड ज अब तक नह टट
Reviewed by Hindi Pro News
on
July 05, 2023
Rating:
No comments: